‘उत्तरांचल प्रेस क्लब’ द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित, महिलाओं में नलिनी एवं बाल दौड़ में मेधांश पारस अक्षय अवंतिका अदम्या प्रतिष्ठा एवं आफ़िया फ़हीम सहित कई प्रतिभागी हुए सम्मानित

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बाल दौड़ में मेधांश पांडे, पारस पार्थ, अक्षय राजपूत, अवंतिका शर्मा, अदम्या गुसाईं, प्रतिष्ठा राजपूत अव्वल रहे। जबकि, महिलाओं की दौड़ में नलिनी गुसाईं विजेता रहीं। विजेता बच्चों को बतौर मुख्य अतिथि उप जिला क्रीड़ाधिकारी व देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्डी खेल प्रशिक्षक अनूप बिष्ट ने पुरस्कार प्रदान किए।

फ़ोटो: सम्मानित होती हुई प्रतिभागी ‘आफ़िया फ़हीम’

परेड मैदान में क्लब की ओर से आयोजित इस दौड़ के लिए सदस्य परिवारों के बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता बालक व बालिका के तीन अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित की गई।

फ़ोटो: संबोधन करते हुए मुख्य अथिति श्री अनूप बिष्ट
फोटो: प्रतियोगिता में दौड़ते हुए प्रतिभागी बच्चे

7 वर्ष तक के बालकों की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मेधांश पांडे व द्वितीय स्थान पर अर्णव राजपूत रहे। इसी वर्ग की बालिकाओं की दौड़ में प्रथम स्थान पर अवंतिका शर्मा, द्वितीय स्थान पर संस्कृति भंडारी और तृतीय स्थान पर खुशी भट्टराई रही।

फोटो: मुख्य अतिथि श्री अनूप बिष्ट को सम्मानित करते हुए क्लब पदाधिकारी

8 वर्ष से 12 वर्ष आयु वर्ग के बालकों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर पारस पार्थ, द्वितीय स्थान पर अनय डोभाल और तृतीय स्थान पर रूद्र प्रताप सिंह रहे। इसी आयु वर्ग की बालिकाओं की दौड़ में प्रथम स्थान अदम्या गुसाईं, द्वितीय गुंजन भट्टराई और तृतीय स्थान अदविका लाल ने प्राप्त किया। 8 वर्ष से 12 वर्ष की आयु श्रेणी में बालिका वर्ग की दौड़ के प्रथम राउंड में आफ़िया फ़हीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फोटो: प्रतियोगिता में दौड़ते हुए आफ़िया एवं अन्य बच्चे

बालकों की 13 से 16 आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अक्षत राजपूत, द्वितीय स्थान पर कृष्णा कुकरेती और तृतीय स्थान पर अदित्य कुमार त्रिवेदी रहे। इसी आयु वर्ग की बालिकाओं की दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रतिष्ठा राजपूत, द्वितीय स्थान पर कनिका बहुगुणा और तृतीय स्थान पर कृतिका बहुगुणा रही।

फोटो: सम्मानित होते हुए विजेता बच्चे प्रतिभागी
photo: विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते

इस अवसर पर क्लब की महिला सदस्यों व सदस्य परिवारों की महिलाओं के लिए भी 200 मीटर की रेस आयोजित की गई। इसमें 14 महिलाओं ने हिस्सा लिया। रेस में प्रथम स्थान पर नलिनी गोसाईं, द्वितीय स्थान पर प्रियंका और तृतीय स्थान पर शिखा राजपूत रहीं।

फोटो: सम्मानित होते हुए प्रतिभागी-विजेता, साथ मे अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल एवं अन्य

पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने कहा कि बच्चों को खेलों की ओर भी अवश्य ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेलों के प्रति बच्चों में लगाव उत्पन्न होता है।

फोटो: विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता की तस्वीरें

प्रतियोगिता के निर्णायक के तौर पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के ऑफिशियल्स राजेंद्र सिंह राणा, अवतार सिंह बिष्ट, संदीप कुमार सिंह, अमन जोशी, अंकुर पाल, चिराग चौहान ने दौड़ संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।

फोटो: दौड़ प्रतियोगिताओं में शामिल

बाल दौड़ के विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग करने वाले अन्य प्रतियोगियों में सान्वी ठाकुर, आर्यन रावत, आदित्य बहुगुणा, अरमान सिंह गुसाईं, कृषांग बिष्ट, श्रीयांश अंथवाल, अक्षय सूद, अंशमान त्रिवेदी, अदविता लाल, आराध्य गुसाईं, आफिया फहीम, उन्नति ठाकुर, आराध्या, मान्या पांडे, आयुष्मान सिंह मांजिला, कनिका बिष्ट शामिल रहे।

फ़ोटो: प्रतियोगिताएं आयोजन के दौरान विभिन्न

प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी, देवेंद्र नेगी, कार्यकारिणी सदस्य सोबन सिंह गुसाईं, प्रवीन बहुगुणा, क्लब सदस्य राजू पुसोला, केएस बिष्ट, मौ. फहीम ‘तन्हा’, वीरेंद्र डंगवाल पार्थ, संजीव सूद, अमित ठाकुर, वीके डोभाल, राकेश रावत आदि मौजूद रहे।

फोटो: दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ते हुए विभिन्न बच्चे।