देखिये कौन होगा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष!

Uttarakhand


देहरादून ( फैज़ान खान ‘फ़ैज़ी’ )

उत्तराखंड कोंग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहा है या सिर्फ नया नेता प्रतिपक्ष ही मिलेगा, और अध्यक्ष प्रीतम सिंह बने रहेंगे? कई दिन से ये सवाल उत्तराखंड की और विशेषकर कोंग्रेसी गलियारे में तैर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिल्ली में मंथन हो रहा है। कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष के संग्राम के बीच क्या प्रदेश अध्यक्ष भी बदला जाएगा ये सवाल उछाल मार रहा है। दिल्ली से खबर मिली है कि 3 दिनों की मैराथन कवायद के बाद किसी नाम पर फाइनल मंथन ना होने के बाद सोनिया गांधी को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

पार्टी के भीतर ही माना जा रहा है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है और श्रीनगर से पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर वेब मीडिया में भी चर्चाएं हो रहीं हैं। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने फोन पर बात करते हुए अभी ऐसे किसी भी फैसले से इनकार किया है। उधर गणेश गोदियाल भी ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर रहे हैं। अब इंतज़ार इस बात का है कि आधिकारिक घोषणा में किसको नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता है और कौन होगा कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष।