चमोली/गोपेश्वर ( Big News Today)
चमोली पुलिस द्वारा मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर किया गया माल्यार्पण।
आज दिनाँक 02 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया एवं पुलिस लाइन में नियुक्त सफाई कर्मियों को कम्बल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि सादा जीवन, उच्च विचार’, ‘अहिंसा परमोधर्म’ का संदेश देने वाले हमारे महान राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए देश को आजादी के मुकाम तक पहुंचाया और अपने लक्ष्य को पाया। हम सब भी अपने जीवन में एक लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। उन्हें मूर्त रूप देने के लिए हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास भी करते हैं, लेकिन किसी को सफलता हाथ लगती है तो किसी को असफलता और किसी को आधी-अधूरी सफलता। यह सब हमारे विचारों, आदर्शों और मेहनत पर निर्भर करता है। गांधीजी ने अपने जीवन में कुछ आदर्शों को विशेष महत्व दिया जिनके बल पर उन्होंने विशिष्ट मुकाम हासिल किया हमें अपने दैनिक जीवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का स्वच्छ भारत अभियान का सपना आज चरितार्थ हो रहा है सभी देशवासियों को बापू जी की सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं समस्त शाखा/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/शाखा प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पूज्य महात्मा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण,कर माल्यार्पण किया गया एवं भारत की दोनों महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।