कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हरिद्वार में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन

Dehradun Haridwar Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया. इस सेंटर में छात्रों को रोजगार परक शिक्षा देने के साथ ही उन्हें औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा.

हरिद्वार में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन करते हुए कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा कहा कि यह प्रदेश में रोजगार की दिशा में अहम कदम है. इससे छात्रों के लिए सिडकुल में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.