देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा संभावित है. उम्मीद है कि इस बार की दीवाली पीएम मोदी उत्तराखंड में मनाएंगे. कहा जा रहा है कि 23 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को छोटी दीवाली है. प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान शिव में अटूट आस्था है. इसलिए वो पांच साल में पांच बार केदारनाथ आ चुके हैं. साथ ही उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार की बनी है. इसलिए PM मोदी खुद केदारधाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे और उसे गति देने का निर्देश देंगे.

