करवा चौथ पर बाज़ार हुए गुलज़ार , व्यापारियों के चेहरों पर दिखी मुस्कान,पार्लर से लेकर ज्वैलरी शॉप पर उमड़ी महिलाओं की भीड़

Uttarakhand


देहरादून ( Report By- Faizan khan Faizy)

करवा चौथ से पहले मौसम बिगड़ने से बाजार की बिगड़ी रौनक बुधवार को साफ़ मौसम के चलते फिर लौट आई। मौसम खुलते ही बुधवार को दिन भर करवा चौथ के किए खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ बाजार में रही। सुबह से ही पलटन बाज़ार से लेकर नेहरू कॉलोनी ,रिंग रोड पर जाम के हालात रहे।

फोटो- पलटन बाज़ार में ख़रीदारी के लिए उमड़ी भीड़

इस दौरान महिला शृंगार, वस्त्र व उपहार की दुकानों पर काफ़ी भीड़ भी रही।

करवाचौथ का पर्व 13 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए निर्जल व्रत रखेंगी। जिसको लेकर उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। सुहागिनें खुद को निखारने व संवारने को लेकर अभी से ही ब्यूटीशियन और अपने आप को सजने संवारने में लगी हैं।

करवाचौथ से पहले तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार एवं पूजा के सामान से बाजार सज गए हैं। करवाचौथ को खास बनाने में महिलाएं जुटी हैं।

बाजार भी इसे लेकर दुल्हन की तरह सज गया है। ज्वेलरी, चूड़ी और कपड़ों दुकानों और ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की भीड़ है।
पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने से व्यापारी भी उत्साहित दिखा। इस दौरान महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों की खरीदारी में लगी रहीं तो कुछ मेहंदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन को ढूंढ रही थीं।

दुकानदार अनिल का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को मौसम ख़राब के कारण बाज़ार में कुछ ख़ास भीड़ नहीं थी लेकिन बुधवार को सुबह से मौसम साफ़ होने के कारण बाजार में भीड़ का अच्छा असर रहा है और महिलायें सुबह से ही मेहंदी लगवाने के लिए बाज़ारो में आ गयी थी।

दुकानदार कमाल मंसूरी ने बताया कि बाजार में पायल एवं बिच्छू, डिजाइनर चेन, डिजाइनर अंगूठी महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा पति-पत्नी के नाम के पहले अक्षर वाले लॉकेट की भी लोग खूब मांग कर रहे हैं। सोने व हीरे की अंगूठी भी ग्राहक खूब पंसद कर रहे हैं।