मंत्री सतपाल महाराज ने सीएमआई पहुंचकर लगवाया कोरोना का टीका, देखिए क्या दिया संदेश

Uttarakhand


सीएमआई हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए मंत्री सतपाल महाराज

देहरादून

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीएमआई अस्पताल पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत ने भी वैक्सीन लगवाई। मंत्री सतपाल महाराज ने अपने फेसबुक एकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं।और महाराज ने एक संदेश भी लिखा है।

टीकाकरण के समय सीएमआई अस्पताल के एमडी और अल्पसंख्यक आयोग के डॉ. आरके जैन, सीईओ डॉ महेश कुड़ियाल सहित अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। आप भी पढ़िए मंत्री सतपाल महाराज का संदेश क्या है।।

कोरोना टीका लगवाने पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व मंत्री अमृत रावक्त

महाराज ने लिखा है ” आज देहरादून स्थित सीएमआई अस्पताल में अपनी धर्मपत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत जी के साथ कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके लिए चिकित्सकों का आभार। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में देशभर में कोरोना उन्मूलन की दिशा में लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान निरंतर जारी है। मैं सभी को आश्वासन देता हूं कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों तथा भ्रमित करने वाली बातों पर ध्यान न दें। इस टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता क्रम से आपकी बारी आने पर, आप भी वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।”

टीकाकरण के बाद सबका फोटोशूट

टीकाकरण के बाद मंत्री सतपाल महाराज के साथ सभी का फोटोशूट भी हुआ।