पूर्व सीएम हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात, कहा उनकी पार्टी इस लड़ाई को हर स्तर पर लडने को तैयार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं, ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। हरीश रावत ने कहा कि अंकिता पूरे प्रदेश की बेटी थी उसे न्याय जरूर मिलेगा। आरापियों को सजा जरूर होगी उन्हें विश्वास है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं। मामले की निपष्क्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि वह और उनकी पार्टी इस लड़ाई को हर स्तर पर लडने को तैयार हैं।