विधायक संजीव आर्य ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हितों का बीड़ा उठाया, सीएम को पत्र लिखकर कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स घोषित करने की मांग की

Uttarakhand


नैनिताल विधायक संजीव आर्य

नैनीताल ( By: BNT Team )

नैनीताल से बीजेपी विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखने की मांग की है। पत्र में कहा है कि अगर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोविड-19 का संक्रमण हो जाए तो कुछ समुचित धनराशि उपलब्ध कराई जाए ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि मास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने और कोरेन्टीन सेंटरों की व्यवस्था कर सके। साथ ही कोविड-19 की वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता भी दी जाए।

विधायक संजीव आर्य द्वारा सीएम को लिखा गया पत्र

युवा विधायक संजीव आर्य ने महत्वपूर्ण पहलू की तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए लिखा है कि कोविड के नियंत्रण और बचाव के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत सदस्य, पार्षद जैसे सभी जनप्रतिनिधि निरंतर विषम परिस्थितियों में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में इन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के भी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आजाने की संभावना बनी हुई है। साथ ही प्रवासियों के कोरेन्टीन करने की व्यवस्थाएं, क्षेत्रों को सेनेटाइज़ करने की व्यवस्थाएं का जिम्मा भी ग्रामीण स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ही दी गई है। इसलिए इनको कोरोना वारियर्स घोषित करना चाहिए और इनको कुछ निर्धारित धनराशी दी जानी चाहिए ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि सेनेताज़र, मास्क, दस्ताने जैसी व्यवस्थाएं भी करता रहे।