किन्नर मैडम रजनी रावत ने 21लाख रुपये दिए सरकार को, देखिए क्या बोला कोरोना और राज्य की स्थिति पर

Uttarakhand


देहरादून
शनिवार को सचिवालय में किन्नर रजनी रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें सीएम राहत कोष के लिये 21 लाख रुपये राशि का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी के सहयोग से कोविड के खिलाफ लङाई में अवश्य जीतेंगे। किन्नर मैडम रजनी रावत ने सीएम से भेंट करते हुए कोरोना की स्थिति पर चिंता जाहिर की, और कोरोना से जंग में सरकार के सहयोग का भरोसा जताया है।

मैडम रावत राजनीति और समाज के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वो ना केवल मेयर से लेकर लोकसभा तक का चुनाव लड़ चुकीं हैं बल्कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी जानी जाती हैं। उत्तराखंड में मैडम रजनी रावत के नाम से प्रसिद्ध हैं और किन्नर समाज की गद्दीनसीं हैं। पिछले वर्ष से शुरू हुए कोरोना काल में रजनी रावत लगातार लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहीं हैं।