देहरादून ( By: Faizan Khan)
नैनीताल से बीजेपी के युवा विधायक संजीव आर्य ने उत्तराखंड में भू-कानून लागू करने की मांग उठाई है। विधानसभा के मानसून सत्र में नियम 300 के तहत सूचना लगाते हुए संजीव आर्य ने कहा है राज्य के बाहर के लोगों द्वारा उत्तराखंड में बेरोकटोक मनमाने ढंग से जमीन खरीदी जा रही है। जिससे छोटे किसान बेदखल हो रहे हैं और निर्धन निवासियों का शोषण हो रहा है।
संजीव आर्य ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अगर ऐसे ही जारी रहा तो स्थानीय लोगों के पास मौन पालन, बागबानी, पशुपालन, पुष्प उत्पादन और कृषि कार्य के लिए भूमि नहीं बचेगी। और भविष्य में पलायन और बेरोजगरी का सामना करना पड़ेगा। संजीव आर्य ने भू-कानून लाने के लिए जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 में संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया है।