दशहरा में परेड ग्राउंड में हुयी गंदगी को एमकेपी इंटर कॉलेज की एनसीसी की छात्राओं ने किया साफ़ , दिया स्वच्छता का संदेश

Uttarakhand


देहरादून ( Faizan khan Faizy)

महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की एन0सी0सी0 की 65 छात्राओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान को लेकर ब्रहस्पतिवार को विद्यालय परिसर से परेड ग्राउंड तक रैली निकालकर सभी को जागरूक किया।

ब्रहस्पतिवार को लगभग 10:00 बजे सभी छात्राएं विद्यालय मैदान में एकत्रित हुई जहां विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा गोयल ने रैली को एनसीसी प्रभारी अध्यापिका विनीता खर्कवाल के नेतृत्व में रवाना किया विद्यालय से रैली परेड ग्राउंड में पहुंची जहां विगत दशहरा मेला होने के कारण परेड ग्राउंड में जगह-जगह गंदगी थी जिसको सभी छात्राओं ने उस गंदगी को मिलजुल कर साफ किया।

परेड ग्राउंड में हुई गंदगी को साफ़ करती एनसीसी की छात्राएँ

लेफ़्टिनेंट विनीता खर्कवाल ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि देश स्वच्छता के प्रति अग्रसर हो और उस सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को मेहनत करनी होगी और सफ़ाई के किए जागरूक होना और करना पड़ेगा।एनसीसी प्रभारी ने कहा कि इसी को देखते हुए हमारे स्कूल और हमारी एनसीसी की छात्राओं ने ये रैली निकाली और सफ़ाई अभियान चलाया।

इस मौक़े पर में एनसीसी प्रभारी लेफ़्टिनेंट विनीता खर्कवाल सीनियर अंडर ऑफिसर सुरभि ,शीतल नेगी ,निदा ,निशा सिंह आदि कैडट मौजूद रहे।