श्रीनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान हरक सिंह रावत ने अंकिता हत्याकांड मामले में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट और हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य पर निशाना साधा है. दोनों ने ही इन पर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा पुलकित आर्य के रिजॉर्ट तुड़वाने की बात यमकेश्वर विधायक ने खुद स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि उनके निर्देश पर ही रिजॉर्ट तोड़ा गया. डीएम पौड़ी ने भी पहले ये बयान दिया कि उन्होंने रिजॉर्ट तोड़ने को कोई आदेश नहीं दिया. जिसके बाद सरकार के दबाब में डीएम अपने बयानों से पलट जाते हैं. हरक सिंह रावत ने कहा एसआईटी की जांच निष्पक्ष होगी, इस पर उन्हें संदेह है. हरक सिंह रावत ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.