आरटीआई कार्यकर्ता की मांग पर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने मालन नदी के पुल के सर्वे के दिये आदेश

Dehradun Uttar Pradesh Uttarakhand


नजीबाबाद/बिग न्यूज़ टूडे: सुरक्षा के मद्देनजर मालिनी नदी के पुल के सर्व के आदेश हुए पूर्व में आरटीआई कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को अवगत कराया था आरटीआई कार्यकर्ता की मांग पर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने मालन नदी के पुल के सर्वे के आदेश किए हैं।


आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को भेजे पत्र में कहां कि नजीबाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 हरिद्वार मार्ग पर शमशान घाट के निकट मालिनी नदी पर 60 वर्ष पूर्व बने पुल को जो उत्तराखंड को यूपी से जोड़ता है का सुरक्षा की दृष्टि से सर्वे कराएं जाने की मांग की थी ताकि यह पता चल सके कि यह पुल जन्मानस के चलने योग्य है अथवा नहीं क्योंकि इस पुल के ऊपर से जब भारी वाहन गुजरते हैं तो काफी झनझनाहट की आवाजें आती हैं तथा हर समय खतरा बना रहता है क्योंकि इस पुल से 24 घंटे में बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। अत सुरक्षा की दृष्टि से इस पुल का सर्वे कराया जाना बेहद जरूरी है ताकि इस पुल की गुणवत्ता के बारे में पता लग सके.

आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा पत्र में कहा था कि अगर सर्व रिपोर्ट में सुरक्षा की दृष्टि से पुल की गुणवत्ता प्रभावित होती है तो यहां पर नया पुल बनाया जाएं। इसी संदर्भ में एनएच 74 के परियोजना निदेशक आर के नागरवाल ने आरटीआई कार्यकर्ता को अवगत कराया कि एनएच-74 पर बने मालन सेतु का सर्वे हेतु विभाग द्वारा अनुबंधित अथॉरटी इंजीनियर मै0 थीम, नजीबाबाद को उक्त प्रकरण में सर्वे / जांच करते हुए आख्या रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित कर दिया गया हैं तथा प्राप्त आख्या के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी।