Red Alert: डीएम ने की गुरुवार की स्कूलों की छुट्टी

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : भारी बारिश का रेड अलर्ट को देखते हुए जनपद के सभी 12 कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी डीएम ने घोषित कर दी हैI

यानी कल गुरुवार को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे I कुछ स्कूल में गुरुवार से half yearly परीक्षाएं शुरू हो रहीं थीं, अब उनको भी स्कूल प्रबंधन ने आगे एडजस्ट कर दिया है I Sherwood school ने भी कल गुरुवार को होने वाली पहली परिक्षा को 13 सितंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है I