ए.एम.यू. पहुंचे चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी, बोले: ncert पैटर्न पर काम कर रहा उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड

Aligarh Dehradun Delhi Uttar Pradesh Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शिक्षा बोर्ड की बैठक में भाग लिया। उन्होंने उत्तराखंड में पुष्कर धामी सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की I

अलीगढ़ विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड के सदस्य और उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुफ्ती शमून कासमी ने मदरसा शिक्षा के विभिन्न मुद्दों और उत्तराखंड के सभी मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन के बारे में बात की।

मुफ्ती शमून कासमी ने बैठक में कहा कि मदरसा शिक्षा बोर्ड NCERT पैटर्न के दिशानिर्देशों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए काम कर रहा है। ताकि मदरसा के छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा मिल सके और वे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस और आईपीएस बन सकें। (नीचे देखिए वीडियो )

Video देखिए

बोर्ड बैठक की अध्यक्षता वीसी प्रो. नीमा खातून ने की I साथ ही एएमयू स्कूल के निदेशक प्रो. अफसार अली खान, सेन सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल नगमा इरफान, एसटीएस स्कूल के प्रिंसिपल फैसल नफीस, आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल के सैयद तनवीर नबी, और डीएसडब्ल्यू के प्रो. रफीउद्दीन शामिल रहे I