हल्द्वानी/नैनीताल, बिग न्यूज़ टूडे: जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी दादी का उत्तराखंड के साथ नजदीकी रिश्ता था, वे हमेशा उत्तराखंड का विकास अपने हृदय में रखा है। प्रियंका ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र खटीमा से बढ़कर हल्द्वानी की सड़कों का विकास हुआ क्योंकि हल्द्वानी में इंदिरा हृदयेश ने नेतृत्व किया। अब उनके पुत्र सुमित हृदयेश चुनाव लड़ रहें हैं। उम्मीद है वे भी उसी आदर्श पर चलेंगे।
प्रियंका गांधी ने जनसभा में कहा कि महंगाई का बोझ माता-बहने संभालती हैं, घर-परिवार को ठीक रखने के लिए मेहनत करती हैं। किसान भाई भी अपनी स्थिति जानते हैं। आंदोलन में किसान भाई इसलिए लगे थे क्योंकि वे जानते थे कि सरकार की नीयत क्या है, उनके लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है। प्रियंका गांधी ने जनसभा में नौजवानों को रोजगार मिलने के सवाल खड़ा करके समर्थन हासिल करने की कोशिश की और सरकार से सवाल किया कि आखिर नौकरियों के पद खाली क्यों पड़े हैं। प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए। कहा पूरे देश मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी उत्तराखंड में है। गांव खाली हैं और पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा आप समझ लीजिए कि चुनाव के समय स्कूल के मुद्दे उठाते हैं, साम्प्रदायिक मुद्दे उठाते हैं, आपको सोच समझकर वोट देना। कांग्रेस आपके लिए काम करना चाहते हैं। हमने घोषणा पत्र में खाली वादे नहीं किये हैं।
जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य, सहप्रभारी दीपिका पांडेय सहित कई नेता शामिल रहे।