“जब से अच्छे दिनों के सपने देखें हैं तब से महंगाई बढ़ती जा रही है, 14 फरवरी उत्तराखंड में बदलाव का दिन”: यशपाल आर्य

Dehradun Uttarakhand


हल्द्वानी/नैनीताल (Big News Today): पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि 14 फरवरी के दिन उत्तराखंड में सरकार में बदलाव का दिन है। बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकना है। कांग्रेस के पक्ष में हुई जनसभा में प्रियंका गांधी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं, प्रियंका गांधी से पहले बोलते हुए यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। यशपाल आर्य ने कहा कि जबसे अच्छे दिनों का सपना देखा है तबसे महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, अच्छे दिनों का सपना पूरा नहीं हुआ, यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में जमकर हमला किया। प्रियंका गांधी की जनसभा में यशपाल आर्य ने भी संबोधित किया।

जनसभा में बोलते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को छला है, 57हज़ार पद खाली पड़े है । हरीश रावत उस दिन तक नहीं हारेगा जिस दिन तक ये नौजवान नहीं जीत जाता है। हरीश रावत ने सम्बोधन करते हुए कहा कि हम हर हाथ को काम देने का काम करेंगे जो हाथ खाली रह जाएंगे उनको हम बेरोजगारी भत्ता देंगे। बीजेपी के लोग मुझे हारदा कहते हैं लेकिन जनता जानती है कि मैं ‘हारदा’ हूँ या ‘हरदा’ हूँ ।