देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड राज्य की नव निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप कार्य कर प्रदेश का विकास करेगी, अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। अग्रवाल ने कहा कि जो भी वायदे सरकार ने किए हैं उन पर तुरंत अमल कर पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।