जयन्ती पर याद की गईं डा. इदिरा हृदयेश

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। कांग्रेस की पूर्व वरिष्ठ नेत्री स्व. इन्दिरा हृदयेश की जयन्ती पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं ने उनका स्मरण करते हुए इन्हें भावभीनी श्रद्वासुमन अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओें ने कहा कि स्व0 इन्दिरा का व्यक्तित्व हिमालय जैसा विराट था और उन्होंने कभी भी अपने सिद्वान्तों के साथ समझौता नही किया।
उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दिरा ने कभी भी कठिनाइयों एवं मुसीबतों के आगे अपना सिर नही झुकाया। उन्होंने कहा कि उनका संसदीय अनुभव काफी लम्बा रहा है, जब वह सदन मेें बोलती थी तो चाहे सरकार के मंत्री विधायक हों या विरोधी दल के विधायक हों उनके वक्तव्य को गौर से सुनते थे। उन्होंने कहा कि उनकी सोच विकासपरक थी। इस असवर पर मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि वह अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधानपरिशद सदस्य रही अनेको बार उत्तराखण्ड सरकार में वरिष्ठ मंत्री रही उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्याे केेे लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा।
श्रद्वासुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरादत्त जोशी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महामंत्री राजेन्द्र शाह, गढ़वाल मण्डल प्रभारी गरिमा महरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, डा. प्रतिमा सिंह, संजय कनौजिया, शीषपाल सिंह बिष्ट, विजय सिंह गुसांई, मदन मोहन कोहली आदि उपस्थित रहे।