Election 2022: भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, बोले चौथी बार लहरायेगे जीत का परचम

Dehradun Uttarakhand


ऋषिकेश/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे l ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने रायवाला, श्यामपुर, वीरभद्र रोड, आवास विकास, वैदिक नगर आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कीl


जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा हो या उत्तराखंड प्रदेश व देश प्रत्येक जगह अभूतपूर्व विकास किया है, जो धरातल पर दिख रहा हैl उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का कार्य किया वही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अनेक विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा l
अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के बारे में कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर ऋषिकेश में स्थापित किया गया, रायवाला में मिनी स्टेडियम, संजय झील का सौंदर्यकरण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र आज स्ट्रीट लाइट से जगमग है जिससे लोगों को जहां जंगली जानवरों से खतरा भी समाप्त हुआ है वही आवागमन में भी सुविधा हो रही हैll


उन्होंने कहा कि इसके अलावा विद्युत व्यवस्था आंतरिक मार्गों का निर्माण शुद्ध पेयजल आपूर्ति तो व्यापक स्तर पर हुई है अग्रवाल ने कहा है कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगे l
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर प्रधान सागर गिरी, जगदंबा डिमरी, सोनू सिंह, सतपाल सैनी, सुरेश शर्मा, मोनू राणाकोठी हेम्मत खत्री, रवि सिंह प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, शुभम शर्मा, दीपक कुमार, अनुज थापा, अमन पांडे, आनंद यादव, रोहित सोनी आदि लोग उपस्थित थे ।