देहरादून Big News Today
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर इन दिनों साधु संतों की यात्रा को लेकर गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित किए जाएं की मांग लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार की धर्म संसद से लेकर कई संतों ने चार धाम क्षेत्रों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की सरकार से मांग की है। इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जो कहना है कि राज्य में कोई भी ऐसे क्षेत्र जहां पर बिना वेरिफिकेशन के लोग पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है बकायदा इसके लिए ड्राइव भी चलाया जा रहा है उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक छवि पर किसी तरह का कोई नुकसान ना हो और इसकी अपनी महत्ता बनी रहे इस पर सरकार काम कर रही है।
तो इसी बयान को लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह का कहना है कि सीएम को वेरिफ़िकेशन को लेकर ये स्पष्ट करना चाहिए कि ये वेरिफ़िकेशन किन कारणों से हो रहा है क्या चारधाम यात्रा जो आस्था का प्रतीक है तो उसको साम्प्रदायिकता में तबदील करने का प्रयास कर रहे है या वेरिफ़िकेशन इस मुद्दे पर हो रहा है कि आपको आईटी या होम मिनिस्ट्री से कोई सूचना मिली है तो आपके वेरिफ़िकेशन का हम स्वागत करते है ।लेकिन अगर आस्था के पर्व को जाति , धर्म के नाम पर बाटने का प्रयास कर रहे है तो ये देश और प्रदेश के लिए बिल्कुल उचित नहीं है सीएम को घोषणा करनी चाहिए कि चारधाम यात्रा को कैसे सुचारु रूप से चलाया जाए । और जिन लोगों की आजीविका यात्रा से जुड़ी है और उनके लिए कैसी व्यवस्था उपलब्ध करा सके ।कोरोना काल में दो साल में जो उनका नुक़सान हुआ है उसकी भरपाई कैसे हो उसपर मंथन करना चाहिए ।