देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: देहरादून में आये दिन चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही हैं इसी के चलते महिताप सिंह निवासी सैनिक कालोनी द्वारा थाना नेहरु कालोनी पर तहरीर दी गयी कि विगत कई दिनों से सैनिक कालोनी, शाही एन्कलेव व नवादा हरिपुर क्षेत्र में रात को चोरों द्वारा घरों के बाहर लगे महंगे-महंगे स्टील के नल चोरी किये जा रहे हैं। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरु कालोनी पर मु0अ0सं0 451/22 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर तत्काल विवेचना/तलाश शुरु की गयी।
चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये ततकाल थाना प्रभारी नेहरु कालोनी द्वारा माल-मुल्जिम की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये घटनास्थल एवं आस पास आने-जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। लोगों से पूछताछ की गयी। भौतिक सत्यापन कर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर दो अभियुक्तों को मय चोरी के माल सहित पकड़ कर गिरफ्तार किया गया।

अमर सिंह उर्फ मयंक पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी तिलवाड़ी चौकी बद्री पुर थाना नेहरु कालोनी देहरादून, उम्र 22 वर्ष और अभिषेक पुत्र रमेश निवासी निवासी आलम की दुकान के सामने गली में, माजरी माफी थाना नेहरु कालोनी देहरादून, उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.