हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह

Dehradun Haridwar Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटी है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. युवाओं का कहना है कि वो गांव के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. वहीं, शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. जबकि, 28 सितंबर को मतगणना होगी. बता दें कि हरिद्वार में 44 जिला पंचायत, 221 क्षेत्र पंचायत और 318 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. जिले में तीन हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही 13 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई हैं.

सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलने वाले मतदान में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर दिया जाएगा।