देहरादून ( By: Faizan Khan )
ऑक्सीजन सप्लाई और रेमेडिसिवर उपलब्धता के नोडल ऑफिसर की टीम बढ़ाई गई है। स्टेट नोडल ऑफिसर ias सचिन कुर्वे को 2 अन्य अधिकारी दिए गए हैं। Pcs अफ़सर मेहरबान सिंह बिष्ट को गढ़वाल मंडल का रीजनल नोडल ऑफिसर बनाया गया है और Pcs विनोद गिरी गोस्वामी को कुमाऊं मंडल का नोडल ऑफिसर बनाया गया है। अभी तक इस काम को राज्य स्तर पर अकेले तेजतर्रार आईएएस अफ़सर सचिन कुर्वे ही देख रहे थे, लेकिन पूरे राज्य का बढ़ता हुआ लोड को देखते हुए कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के 2 अलग अलग क्षेत्रीय अफ़सर भी तैनात किए हैं जोकि ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर को लेकर राज्य स्तर पर सचिन कुर्वे को रिपोर्ट करेंगे।
इनके अलावा कोविड कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन के लिए भी एक अफसर को राज्य स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है। कोविड के सभी कंट्रोल रूम के लिए भी अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान सीएम कार्यालय सहित कई अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कंट्रोल रूम 112, 104 , सीएम हेल्पलाइन और अन्य सेवाओं के मुख्य नोडल अफ़सर अरुणेंद्र चौहान होंगे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों के तैनाती के आदेश किये हैं। चौहान की जिम्मेदारी होगी कि सभी कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन में समन्वय स्थापित करें।