कालाबाजारी करने वाले हो जाएं होशियार, पुलिस ने किया प्लान तैयार कोरोना काल में बढ़े दाम लेने वालों पर कार्यवाही हो चुकी है शुरू

Uttarakhand


IG dr. amit sinha ips

देहरादून

कोरोना काल मे जब लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं ऐसे लोग भी हैं जो सामान की ब्लैक मार्केटिंग या ज़्यादा दाम वसूलने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। अब ऐसे कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है। आइजी अमित सिन्हा ने दवाओं की कालाबाजारी को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा कालाबाजारी रोकने हेतु 112 टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की व्यवस्था की गई है । बीते 2 दिन में 147 शिकायतें पुलिस टीम को प्राप्त हुई है जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर की ओवर रेटिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर जीवन रक्षक दवा एवं हॉस्पिटल बेड की कालाबाजारी को लेकर कोई बात सामने आती है तो जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा। आईजी सिन्हा ने बताया कि पुलिस मास्क ना पहन ने वालों के चालान की कारवाई कर रही है। हालांकि लोगों में काफी जागरूकता आई है।

नीचे लिंक वीडियो में ig अमित सिन्हा की चेतावनी देखिए क्या कुछ कहा है ब्लैक मार्केटिंग को लेकर।

https://www.facebook.com/watch/?v=228028662416284

वही होम आइसोलेशन एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग संबंधित जानकारी देते हुए डीआईजी एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी लोगों को फोन कॉल्स किए जा रहे हैं बीते 6 दिन में लगभग 26 हज़ार लोग होम आइसोलेशन में रह रहे थे। एसडीआरएफ की टीम रोजाना लगभग पाँच हजार फोन कॉल करती है उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत सामने आती है तो उनकी संबंधित डॉक्टरों से बात भी कराई जा रही है। बीते 2 दिन में 600 से ज्यादा मरीजों की डॉक्टरों से मरीजों की बात कराई जा रही है।