देहरादून
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज जनता के नाम संदेश देंगे। सीएम तीरथ ठीक 12 बजे यूट्यूब चैनल पर आज जनता से लाइव जुड़ेंगे। कोविड के हालात और सरकार की कोशिशों के साथ ही जनता का सहयोग । ये तमाम पहलू सीएम के संदेश के हो सकते हैं।
ऊपर के इस लिंक को क्लिक करके 12 बजे सुनिए सीएम के सन्देज़ह को।