माता हीरा बेन मोदी का प्रेरणादाई जीवन सदैव हम सब का मार्गदर्शन करता रहेगा : नरेश बंसल

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीरा बेन मोदी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का आज स्वर्गवास हुआ है, पूज्य हीरा बेन तपस्या त्याग व संस्कारों की प्रतिमूर्ति थी उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी कर्तव्य पथ पर बढने, संघर्ष करने और कभी न झुकने का संस्कार दिया इन संस्कारों के कारण आज विश्व में देश सम्मान के साथ खड़ा है।
सांसद बंसल ने कहा कि मां हीराबेन ने जिस प्रकार से एक शतक की अपनी शानदार जानदार और कर्तव्य की पथ को प्रशस्त किया है जीवेत शरद शतम् के वाक्य को सार्थक किया है मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे ।