बड़ी ख़बर: पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार से जुड़ी कंपनी के ख़िलाफ़ 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच, सलाहकार की पत्नी और रिश्तेदार रहें हैं डायरेक्टर

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)
उत्तराखंड के एक पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार से जुड़ी एक कंपनी करीब 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की जांच के दायरे में आ गई है, पुलिस मुख्यालय ने जांच EOW को जांच सौंपी है। एक पूर्व सीएम के सलाहकार की पत्नी इस कंपनी की 2017 से कुछ समय पहले तक डायरेक्टर थीं, बताया जा रहा है कि उनके इस्तीफा देने के बाद वर्तमान में उनके रिश्तेदार ही डायरेक्टर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के हरिद्वार बायपास क्षेत्र में ब्राह्मणवाला में ‘सोशल म्यूचल बेनिफिट निधि लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी में फर्जी तरीके से लोगों के नाम की आरडी/एफडी बनाकर करीब 200 करोड़ के काले धन को सफेद करने का मामला बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की शिकायत पर इस कंपनी की शुरुआती जांच में पता चला है कि वित्तीय सेवाएं देने वाली इस कंपनी में करीब 50हज़ार लोगों के नाम पर एफडी एवं आरडी के खाते खोलकर उनमें 20 से 50 हज़ार रुपए तक डाले गए हैं। जिसमें से कई खाताधारकों की मौत हो चुकी है और जांच में पाया गया है कि कई खाताधारकों को पता ही नहीं है कि उनके नाम से कोई RD या FD भी चल रही है। इसकी सारी कहानी IOW यानी आर्थिक अपराध शाखा की जांच में ही सामने आ सकेगी। एडीजी कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने इस मामले में शीघ्रता से जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। (Feature Image: Courtesy)