देहरादून Big News Today
किया है ,करती है और करेगी सिर्फ भाजपा – सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम की सुरक्षा पर हुयी चूक पर प्रेसवार्ता में कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक नही थी ये एक साजिश थी
ये पूरा घटनाक्रम बहुत बड़ा षड्यंत्र था
एक निजी चेन्नल द्वारा स्टिंग हो चुका है खुलासा।
अधिकारियों को पहले से थी जानकारी जिसके बाद भी पंजाब सरकार और आलाधिकारियों ने नही किया कुछ
इंटेलिजेंस ने पहले ही रिपोर्ट दे दी गई थी लेकिन तब भी नही लिया कोई एक्शन
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतना बड़ी चूक हुई उस पर पंजाब कांग्रेस को देना होगा जवाब
डीएसपी ने पहली जानकारी दी तब भी नही हुई कोई कार्यवाही
लोकतंत्र का काला अध्याय के तौर पर देखा जायेगा
कांग्रेस को सामने आकर जवाब देना चाहिए
सीएम धामी ने जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के बयान आए
उस तरह से कोई भी मुख्यमंत्री बयान नही दे सकता है
पाकिस्तान के साथ सुर से सुर मिलाने का काम कांग्रेस आज कर रही है
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जिस तरह से षड्यंत्र किया गया है उसका कांग्रेस को जवाब देना चाहिए
लोकतंत्र का उत्सव प्रारंभ हो चुका है
चुनाव से पहले ,किया है करती है और करेंगी सिर्फ भाजपा के साथ जायँगे जनता के बीच
अटल जी ने उत्तराखंड बनाया जिसके लिए तमाम शहादते दी गई है उसके बाद उत्तराखण्ड बना
सैनिक बाहुल्य प्रदेश होने के चलते वन रैंक वन पेंशन का काम भाजपा सरकार ने किया
योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई
राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया है
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की रेल लाइन के काम हुआ
लखवाड़ जल विद्युत योजना पिछले 10 वर्षों से फैसला नही हो पा रहा था
लखवाड़ जल विद्युत योजना का भी शिलान्यास का काम किया है
केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के विकास कार्यो को तेजी लाई गई और शिलान्यास किए गए है
राज्य में अटल आदर्श विद्यालय बनाए गए है
पहली बार सरकारी स्कूलों में सबसे ज़्यादा एडमिशन हुए है
पहली डोज़ शतप्रतिशत लग चुकी है और दूसरी डोज़ भी लगभग हो चुकी है
पर्यटन बढ़ावा देने के लिए होंम स्टे की योजना को लागू करने का काम किया गया
स्वस्थ के क्षेत्र को अच्छा बनाने के लिए फ्रंट लाइन वर्करों को 205 करोड़ का पैकेज दिया गया ही
24 हज़ार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है आने वाले समय मे वो पूरी कर ली जायेगी
कैलाश मानसरोवर की यात्रा श्रद्धालु पैदल कर पायंगे उसके लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा पूरी तरह से निपट गया है।
पूर्व मुख्यमंत्रीयो और विभागों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भी हम शुक्रिया अदा करना चाहता है -सीएम
मात्र एक घंटे में परिसंपत्तियों का बंटवारा का मसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया
25 वा स्थापना दिवस मनाने तक उत्तराखण्ड की देश के श्रेष्ठ राज्यो में गिनती होगी जिस दिशा में हम काम करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,पूर्व मुख्यमंत्री एंव पूर्व केंद्रीय मंत्रीरमेश पोखरियाल निशंक,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व सीएम और वर्तमान में सांसद तीरथ सिंह रावत रहे मौजूद।