BIG NEWS TODAY : उत्तराखंड की राजनीति में रविवार का दिन काफी तापमान बढ़ा गया। जब पुष्कर सिंह धामी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैI उन्होंने रविवार शाम करीब 5:30 बजे अपने देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर, अश्रुपूरित तरीके से अपने इस्तीफा की घोषणा की हैI प्रेमचंद अग्रवाल ने भारी मन से अश्रुपूरित तरीके से अपना राज्य के विकास में योगदान का संकल्प दोहराया और इस्तीफा की घोषणा की I
मीडिया के सामने रुंधे गले से अपने इस्तीफे की घोषणा करने के बाद मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल शाम को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब जल्दी ही पुष्कर सिहं धामी मंत्रीमंडल में विस्तार की संभावनाएं भी तेज हो गई हैं। क्योंकि मंत्री मंडल में पहले से ही 4 मंत्रियों का स्थान खाली चल रहा है और अब प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद 5 सीटें खाली हो गई हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते मंत्रीमंडल में विस्तार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विधानसभा के बजट सत्र में संबोधन भाषण के दौरान देसी एवं पहाड़ी मूल विवाद पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उनको लेकर प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर नाराजगी भी सामने आई थीI पिछले महीने से चल रहे इस विवाद के बाद आज रविवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया हैI
रविवार शाम को अपने इस्तीफा की घोषणा से पहले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा पर बने शहीद स्मारक पर भी गए I कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे। यहाँ उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका संकल्प लिया।

गौरतलब है कि मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी एक राज्य आंदोलनकारी रहे हैं, उन्होंने धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वह भावुक हुए और प्रदेश के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।