UP Politics: सीएम योगी आज बिजनौर, नजीबाबाद और धामपुर के दौरे पर, संवाद और जनसंपर्क करेंगे योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम
बिजनौर/नजीबाबाद
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिला बिजनौर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। 11:35 बजे सबसे पहले बिजनौर पहुंचकर काकरान वाटिका में मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके बाद आसपास की कॉलोनी में जनसंपर्क करेंगे।
करीब 1 बजे सीएम योगी नजीबाबाद शहर में पहुंचकर वहां कान्हा बैंक्वेट हाल पहुंचकर मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। संवाद कार्यक्रम के बाद योगी आसपास की कॉलोनी में जनसंपर्क भी करेंगे।
करीब ढाई बजे सीएम योगी नजीबाबाद से धामपुर शहर पहुंचकर वहां भी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। विनायक बैंक्वेट हाल धामपुर में मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी हैलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी के दौरे के दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रत्याशी , जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, जिला कार्यक्रम प्रमुख प्रमोद चौहान, विनय राणा जिला महामंत्री, संगीता अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, बलराज त्यागी जिला मंत्री, तरुण राजपूत जिला मंत्री, भूपेंद्र चौहान जिला महामंत्री और सुभाष चौहान जिला उपाध्यक्ष भी शामिल रहेंगे।