तीरथ रावत कैबिनेट ने लिया रात्रि कर्फ्यू का फैसला, गैरसैण कमिश्नरी का फैसला भी वापस लिया

Uttarakhand


देहरादून

तीरथ रावत कैबिनेट ने लिया रात्रि कर्फ्यू का फैसला, गैरसैण कमिश्नरी का फैसला भी वापस लिया

गैरसैण में कमिश्नरी बनाने के फैसले को कैबिनेट ने स्थगित किया गया है। त्रिवेंद्र सरकार के फैसले को तीरथ सरकार ने फैसला वापस लिया है।

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 10बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का फैसला लिया गया। बाकी राज्य में अभी जैसे चल रहा है वैसे ही चलेगा।

कोविड केस देखते हुए कालसी और चकरोता क्षेत्र को छोड़कर पूरे देहरादून में, नैनिताल में नगर पालिका में, हल्द्वानी नगर निगम में, और सम्पूर्ण हरिद्वार में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 30अप्रैल तक बन्द रहेंगे

गेहूं की खरीद में 1975 एमएसपी और 20रुपए बोनस करने का फैसला लिया है। 241 क्रय केंद्र पर 4 खरीद एजेंसियां, 2.4लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी पैदा होने पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत करने का फैसला लिया गया

2लड़कियों होने तक महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा, बादाम, छुआरे जैसे ड्राईफ्रूट, कंबल, कपड़े, साबुन, पावडर, तेल, पोषाहार, जैसा सारा सामान प्रति किट पर दिया जाएगा। जुड़वा होने पर एक साथ 2 किट दी जाएंगी

कोविड काल के कारण प्रिक्योरमेंट पॉलिसी में दिए गए रिलेक्सेशन आगे 6महीने के लिए एक्सटेंशन किया गया। उपकरण खरीद के नियमों, स्वास्थ्य संबंधी खरीद, एकल स्रोत से बिना टेंडरिंग जैसे रेल्क्स जारी रहेंगे।