देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में सृष्टि रचयिता एवं कश्यप समाज के आराध्यदेव महर्षि कश्यप की जयंती पूरे प्रदेश के कश्यप समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। अखिल भारतीय कश्यप निषाद बिंद एकता समता महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री संतोष कश्यप द्वारा साथियों समेत महंत इंद्रेश हॉस्पिटल तिराहे पर जो कि अब महर्षि कश्यप तिराहे के नाम से जाना जाएगा पर जयंती के उपलक्ष पर महर्षि कश्यप जी की प्रतिमा पर स्मरण करते हुए पुष्पमाला व मिठाई बटवा कर सभी को शुभकामनाएं दी गयी एवं धूमधाम से जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सतीश कश्यप (पार्षद), राम सिंह प्रधान रघुवीर सिंह,नरेंद्र कुमार, रजनीश कश्यप, यशपाल कश्यप, जैनेंद्र कश्यप, कृष्णा कश्यप,रेनू कश्यप आदि उपस्थित थे।
महर्षि कश्यप की जयंती के उपलक्ष में हरिद्वार में भी कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यता हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम फरुपुर, भोगपुर व टिककम्पुर आदि में जयंती उत्सव का आयोजन किया गया एवं ग्राम कमलानगर में कश्यप ऋषि के भव्य मन्दिर निर्माण हेतु युवा साथियो द्वारा भूमि पूजन एवं भण्डारे के आयोजन में साथियो सहित मुख्यातिथि के रूप में प्रतिभाग किया साथ ही आज कश्यप समाज के द्वारा लक्सर विधानसभा के ग्राम पुरवाला में भी महर्षि कश्यप के मन्दिर के लिए चिह्नित स्थान पर भूमि पूजन व भण्डारे का आयोजन अखिल भारतीय कश्यप निषाद बिन्द एकता समता महासंघ द्वारा किया गया।
संन्तोष कश्यप द्वारा हरिद्वार में माँ गंगा के तट पर स्थित महर्षि कश्यप घाट पर महर्षि कश्यप जी की भव्य मूर्ति स्थापना पर पूरे कश्यप समाज को शुभकामनाएं दी तथा सभी आयोजनों के लिए पूरे प्रदेश के कश्यप समाज एवं ख़ास तौर से युवा साथियो का जो कि पूरी जागरूकता से जयंती मनाने में लगे हुए है सभी का आभार प्रकट किया एवं पूरे प्रदेश के कश्यप समाज की तरफ से उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से महर्षि कश्यप जयंती (5 अप्रैल) के उपलक्ष्य पर अन्य ऋषियों के समान अवकाश की घोषणा व राज्य स्तर पर जयंती मनाने की मांग की गई।