नहीं होगी हरिद्वार की कांवड़ यात्रा, उत्तराखंड सरकार ने लिया फैसला।

Uttarakhand


देहरादून

कांवड़ यात्रा होगी या नहीं इसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने असमंजस की स्थिति दूर कर दी है। मंगलवार को सचिवालय में हुई कावड़ यात्रा को लेकर बैठक में अंतिम निर्णय ले लिया गया है जिसके तहत इस साल भी पिछले साल की तरह की कावड़ यात्रा संचालित नहीं होगी। ऐसे में इस साल भी कावड़ियों को निराशा ही हाथ लगी है। एक ओर जहा उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा को स्थगित नहीं किया है।

हालांकि उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा नहीं कराने का फैसला पूर्ववर्ती तीरथ रावत सरकार में ही हो गया था लेकिन यूपी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा कराने की घोषणा के बाद उत्तराखंड में असमजन्स कई स्थिति थी। कि आखिर यात्रा होगी या रद्द ही रहेगी।