देहरादून By: Big News Today
ये ख़बर जरा हटके है, जिला अधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार ने जबसे डीएम का चार्ज संभाला है तो उनका भौकाल टाईट हो रहा है। योजनाओं के स्थलीय और मौके पर जाकर निरीक्षण से लेकर अपने अधिनस्थ अफसरों से लेकर ब्लॉक अधिकारी तक की फील्ड में जनता के बीच जाने के निर्देशों तक उनकी चर्चा हो रही है। जिला अधिकारी होने के अलावा अब सरकार ने स्मार्ट सिटी का कार्य देखने की जिम्मेदारी भी आर.राजेश कुमार को ही दे दी है। लेकिन इस सब एक्शन मोड से हटकर भी रोचक खबर सुनने को मिल रही है। वो ये है कि अब परेड ग्राउंड के कोने में बनी पानी की टंकी यानि ओवर हैड टैंक के दिन बहुरने जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि देहरादून के डीएम आर. राजेश कुमार ने जल संस्थान के अधिकारियों को इस टंकी को हालत सुधारने के निर्देश दिए हैं। ये बात आपको सामान्य सी लग सकती है लेकिन इससे एक बात दूसरी जुड़ी है जिसको लेकर विभाग में चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि डीएम चाहते हैं कि स्मार्ट सिटी के कार्य जमीन के अंदर तो हो ही रहें बल्कि ऊपर भी रौनक सी दिखाई देनी चाहिए।
दरअसल, परेडग्राउंड के सर्वेचौक की तरफ वाले कोने में बनी पानी की ये टंकी या ओवरहैड टैंक एक बड़ी बिल्डिंग के समान है। और परेड ग्राउंड में होने वाले किसी भी रैली या बड़े आयोजनों के समय इसकी खराब हालत की तरफ सबकी नजर जाती है। इतना ही नहीं गणतंत्र दिवस हो, स्वतंत्रता दिवस हो, विजयदशमी का मेला या फिर किसी भी राजनीतिक दल की रैली हो, सभी की फोटोग्राफी में ये पानी की टंकी की भद्दी हालत शामिल होती है। अब देहरादून स्मार्ट सिटी बन रहा है, तो जाहिर है कि स्मार्टी कंस्ट्रक्शन भी दिखना चाहिए। पिछले दिनों डीएम आर. राजेश कुमार ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया तो उनकी नजर इस टंकी पर भी पड़ी। डीएम ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस टंकी की हालत सुधारी जाए, बताया जा रहा है कि डीएम ने 15 अगस्त तक रंग-रोगन करने को कहा है लेकिन विभागीय अधिकारी इतनी जल्दी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। अलबत्ता इतना जरुर है कि टंकी में साधारण रंग-रोगन कराने की तैयारी हो रही है, और उसके बाद बाकायदा टेंडर करके इस टंकी पर स्मार्ट सिटी की संकल्पना के अनुकूल आर्ट पेंटिंग और मोन्यूमेंट्स बनवाए जाएंगे.