देहरादून: श्रीमहंत महाराज की अगुवाई में ऐतिहासिक श्री झंडे जी का आरोहण, 90 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर गिलाफ चढ़ाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

कोरोना से स्थिति सामान्य होने के करीब दो साल बाद इस साल भव्य स्वरूप में मेले का आयोजन किया गया। मेले में भाग लेने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में संगत और श्रद्धालु देहरादून पहुंचे हैं।

श्री गुरु राम राय के रंग का खुमार इन दिनों पूरी तरह से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पर चढ़ चुका है, ऐसा हो भी क्यूँ न क्यूंकि आज यानी 22 मार्च से ही देहरादून का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू जो हो गया है। लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक झंडा मेले के आरोहण का गवाह बनने के लिए देश भर से यहाँ एकत्र हो रहे हैं जिसके कारण होटल, गेस्ट हाउस पूरी तरह से पैक हो चुके हैं, इस झंडे मेले के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमांचल, दिल्ली से संगतों का पहुंचना काफी पहले से ही शुरू हो चुका है। आज सुबह से झंडाजी को उतारने की रस्म शुरू की जायेगी जहाँ भक्त दही, घी और गंगाजल से झंडा साहिब को स्नान करायेंगे उसके बाद सनील के गिलाफ और दर्शनी गिलाफ चढ़ाये जायेंगे। आज श्री झंडेजी के आरोहण के साथ ही एक माह चलने वाले झंडेजी मेले का शुभारंभ हो जाएगा।