देहरादून By: Big News Today
जनाधार इंडिया उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव की बागडोर संभालेगी व उत्तराखंड में अपनी टीम के साथ चुनावी सर्वे करेगी, इतना ही नहीं वोटर्स की मानसिकता पर भी अध्ययन करेंगी। जनाधार इंडिया इलेक्शन कैंपेन मैनेजमेंट कंपनी है जोकि वर्ष 2014 में अस्तित्व में आई थी। जिसके फाउंडर मनीष झा है। मनीष झा को राजनीति व चुनावी सर्वे का करीब 14 वर्षों का अनुभव हैं। सस्थापक मनीष झा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही कम समय में जनाधार इंडिया ने अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया है। बीते दिनों बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, व केरल में जनाधार इंडिया द्वारा किए गए अनुमानित चुनावी नतीजो की घोषणा सही व सटीक साबित हुई हैं। जनाधार इंडिया ने यह साबित कर दिया कि जनाधार इंडिया वोटर को वास्तविकता में पहचानती है, उसकी मानसिकता पर गहरी रिसर्च करने में सक्षम है। जनाधार इंडिया के संस्थापक मनीषा झा ने बताया कि सालों से जनाधार इंडिया की टीम वोटर्स की मानसिकता पर रिसर्च करती आ रही है, टीम देश प्रदेश वह हर क्षेत्र में बुनियादी मुद्दों को लेकर सर्वे करती रही है, इसी अनुभव के कारण चुनाव के नतीजों को निकालने में सहायता मिलती है। इस बार जनाधार इंडिया उत्तराखंड में भी नवीन तकनीक के साथ अपनी पूरी टीम को उतार रही है। जिसमें न केवल क्षेत्र के हर व्यक्ति से विधानसभा चुनाव को लेकर बात की जाएगी बल्कि उत्तराखंड की सरकार में हो रहे सियासी फेरबदल को लेकर भी गहन अध्ययन करेगी, जिससे न केवल उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में सही नतीजे मिलने की उम्मीद की जा सकेगी बल्कि वोटर्स को भी एक बेहतर नेता व सरकार चुनने में मदद मिलेगी।
जनाधार इंडिया के संस्थापक मनीष झा ने बताया कि जनाधार इंडिया की टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित है, जोकि गरीब, पिछड़े व समृद्ध तबके से सर्व के दौरान बातचीत करेगी व उनकी मानसिकता को समझ कर चुनाव के में होने वाले परिवर्तन को समझगी। टीम निर्धारित करती है कि चुनाव में कहां पर क्या फेरबदल हो पाएगा या होगा।