देहरादून ( Big News Today)
गुरुवार को चौकी आईएसबीटी पर *फिरोज अहमद पुत्र रहमानी निवासी वन विहार पटेल नगर ने सूचना दी की उनके घर में किसी ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली है जिसमे सोने के एक जोड़ी कुंडल बाथरूम व किचन के सभी नाले/ टोटिया चोरी कर ली है जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
चोरी ,नकबजनी की *घटनाओं पर अंकुश एवं खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु चौकी प्रभारी आईएसबीटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई
उक्त गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया और मुखबिर मामूर किए गए दिनांक 10/12/22 को रात्रि में अभियुक्त करीम बक्श पुत्र मंजूर अली निवासी चंद्र बनी रोड रोहिणी अंकलेव थाना पटेल नगर को चोरी गया एक जोड़ी कुंडल के साथ पिथुवाला से अंतर्गत धारा 454/380/411 आईपीसी के गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त की निसादेही पर चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी मुन्ना साहू पुत्र डोमू साहू निवासी kc पब्लिक स्कूल गोविंदगड़ को मय चोरी गई चमकीली धातु के नलको/टोटियो के साथ चंद्रबनी स्थित दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
=========≠==≠======
1 करीम बक्श पुत्र मंजूर अली निवासी चंद्र बनी रोड रोहिणी अंकलेव थाना पटेल नगर देहरादून
2 कबाड़ी मुन्ना साहू पुत्र डोमू साहू निवासी kc पब्लिक स्कूल के पास गोविंद गड देहरादून
बरामदगी
01 जोड़ी पीली धातु के कान के कुंडल
16 चमकीली धातु की नल एवं टोटिया
पुलिस टीम
संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी
उप निरीक्षक महावीर सजवान
का विनोद बचकोटी
का नीरज सामंत
का हितेश कुमार