कर्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारी की पहचान हैं सुपरवाईज़र ‘विशम्भर नाथ बाल्मीकि’, विनम्र शैली एवं व्यवहार कुशलता ने बनाया समाज में लोकप्रिय

Uttarakhand


कांठ/मुरादाबाद (द्वारा: कलीम अंसारी)

मुरादाबाद जनपद के नगर पंचायत क्षेत्र कांठ में सन 2000 से सुपरवाईज़र के पद पर तैनात विशम्भर नाथ बाल्मीकि अपनी कर्तव्यनिष्ठता, व्यवहार कुशलता, ईमानदारी और कड़ी मेहनत से क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। सुपरवाईज़र विशम्भर नाथ बाल्मीकि को क्षेत्र में लोग ‘भाई साहब’ के नाम से भी जानते-पहचानते हैं। वे सफाई कर्मियों के साथ-साथ ही सर्व समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।

पूर्व चेयरमैन स्व. राम औतार यादव एवं अधिशासी अधिकारी अलीमुद्दीन अंसारी के कार्यकाल में विशम्भर बाल्मीकि को प्रमोशन मिला था। एक अनौपचारिक भेंट में सुपरवाईज़र विशम्भर नाथ बाल्मीकि बोले कि सबको प्यार और सम्मान बांटना हमारा कर्तव्य बनता है। उल्लेखनीय है कि सुपरवाईज़र विशम्भर नाथ बाल्मीकि सबसे बात करते हुए सम्मानजनक तरीके से ‘ जी जनाब’ बोलते हैं, यही भाषा शैली उन्हें लोकप्रिय बनाये रखती है, क्योंकि वे सभी से विनम्रतापूर्वक वार्ता करते हैं। सबकी सुनते हैं और खुद सोच समझकर ही उतना ही बोलते हैं जितना ज़रूरी हो। वे कहते हैं कि इंसानियत ही मेरा मज़हब है।

विशम्भर नाथ बाल्मीकि कहते हैं कि नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती प्रीती चौहान और उनके पति पूर्व चेयरमैन बाबू अजयवीर सिंह ‘पप्पू भैया’ का उन्हें पूरा सहयोग मिलता है। और जनता जनार्दन उनको पलकों पर बिठाकर रखती है साथ ही पूरा सहयोग देती है। वे आगे कहते हैं कि कांठ नगर का आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द पूरे उत्तरप्रदेश के लिए एक उदाहरण है।