IAS डॉ. आर. राजेश कुमार बने सचिव, 7 अन्य आईएएस अफसरों का प्रभारी सचिव से फुल्ल-फ्लैश सचिव के पद पर हुआ प्रमोशन

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आईएएस अफसर डॉ. आर. राजेश कुमार सहित उत्तराखंड के 8 आईएएस अफसरों का प्रभारी सचिव से फुल-फ़्लैश सचिव के पद पर प्रमोशन हो गया है। प्रमोशन का शासनादेश सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने जारी कर दिया है। ये सभी अफसर प्रभारी सचिव के रूप में विभिन्न दायित्वों और जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।

आईएएस दीपक रावत जो की कुमाऊँ कमिश्नर के रूप में अपनी सेवा दे रहे ,वहीं डॉ आर राजेश कुमार स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड है , विनय शंकर पांडेय जो की हरिद्वार के ज़िलाधिकारी है , दीपेंद्र कुमार चौधरी, सुरेंद्र नारायण पांडेय नीरज खैरवाल , वी षणमुगम व विनोद कुमार सुमन भी शासन में अपनी सेवाएँ दे रहे है। इन सभी आईएएस को सुपर टाइम वेतनमान में प्रोन्नत किया गया।

सचिव बने आईएएस अफसरों की देखिये लिस्ट सबसे पहले।