शराब पीकर हुड़दंग करने वाले को अब नहीं बख्शा जाएगा, रायपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र में 58 व्यक्तियों का किया चालान

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

वर्तमान मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा जनपद देहरादून मे होटल/ढाबा, सार्वजानिक स्थानों, खुले स्थानों मे शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं।

जिसके चलते सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर* एव अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी* जनपद देहरादून के दिशा-निर्देश मे थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों मालदेवता, मयूरविहार, बालावाला व रायपुर क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया।

पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले के 58 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट मे चालान किया गया, उक्त व्यक्तियों से 14500/-रूपये का जुर्माना वसूला गया। रायपुर पुलिस एसओ कुंदन राम ने बताया कि आगे भी शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के लिए अभियान लगातार जारी है। और जिनपर सख़्त कार्यवाही भी की जाएगी।

          *टीम 1* 

चौकी मालदेवता क्षेत्र
1.उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
2.आरक्षी 94 अंकित
3.आरक्षी 451 मनीष

    *टीम 2*

बालावाला क्षेत्र
1.उप निरीक्षक राकेश पुंडीर
2.आरक्षी 1461 राजेश रावत
3.आरक्षी 233 किशन पाल

      *टीम3*

मयूर विहार क्षेत्र
1.उप निरीक्षक सतवीर सिंह
2.उप निरीक्षक मोनिका मनराल
3.आरक्षी 1041 संदीप कंडारी
4.आरक्षी 1012 रोबिन

        *टीम 4*
    *रायपुर क्षेत्र*

1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत

  1. Si प्रेम सिंह नेगी
    3.उप निरीक्षक मालिनी
    4.आरक्षी 1745 संतोष कुमार
    5..आरक्षी 1199 प्रमोद कुमार