उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने कीधमकी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी को वीडियो के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. वीडियो में लोक गायिका के साथ अभद्रता भी की गई है. इस संबंध में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हेमा नेगी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पांच दिन पहले जोगीवाला चौकी में तहरीर दी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई है. हेमा नेगी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी है कि वो उन्हें श्रीनगर से ऊपर नहीं आने देगा. उनको धमकी के बाद उनकी जान को खतरा बना हुआ है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि पीड़िता हेमा नेगी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.