BIG NEWS TODAY : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम मार्ग पर स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार की प्रातः लगभग 05:30 बजे हृदयविदारक हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के यात्रियों की मौत हुई है। आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर, जो केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था, खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में कुल 07 व्यक्ति सवार थे, जिनकी दुर्भाग्यवश मौके पर ही मृत्यु हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण:
- कैप्टन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
- विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
- विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश
- तुष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश
- राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी- महाराष्ट्र
- श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
- काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र
घटना की सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में रेस्क्यू टीमें तत्काल रवाना की गईं। घटनास्थल एक अत्यंत दुर्गम व घने जंगल क्षेत्र में स्थित था, जहाँ पहुँचकर SDRF, NDRF, और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा तेज़ रफ्तार और समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
टीमों ने अथक प्रयास करते हुए सभी 07 शवों को मौके से बरामद कर लिया है। रेस्क्यू टीम शवों को नीचे लाने की प्रक्रिया में निरंतर कार्यरत है।
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नगीना शहर की नानी-नातिन का भी देहांत
नगीना/बिजनौर (BIG NEWS TODAY) : केदारनाथ क्षेत्र के गौरीकुंड में रविवार की तड़के जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें मरने वाले यात्रियों में उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील नगीना के एक वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी व नातिन भी सवार थी। सूचना मिलने के बाद घबराए परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।
नगीना में रेलवे स्टेशन के सामने धामपुर मार्ग पर रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह एडवोकेट शुक्रवार को अपनी पत्नी विनोद देवी उम्र 67 वर्ष, नातिन तुष्टि रानी उम्र 15 वर्ष, पौत्र ईशान उम्र 15 वर्ष व गौरांश उम्र 12 वर्ष के साथ केदारनाथ की यात्रा पर गए थे।
परिजनों के अनुसार रविवार की तड़के करीब पांच बजे एडवोकेट धर्मपाल सिंह की पत्नी विनोद देवी व नातिन तुष्टि रानी हेलीकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ के लिए उड़ गए थे। धर्मपाल सिंह को बाद में हेलीकॉप्टर के साथ शेष सदस्यों के साथ जाना था। इससे पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दुखद सूचना आई। सूचना मिलने के बाद परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।