केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें कई यात्रियों की मौत होने की खबर आ रही है। ये उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे दुखद खबर सामने आ रही है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्यन एवियशन का बताया जा रहा है और यह हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से तीर्थ यात्रियों को लेकर केदारनाथ की ओर जा रहा था। इसमें पायलट के अलावा 6 यात्री यानी कुल 7 लोग सवार थे, जिस प्रकार से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

कुछ देर पहले एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसमें पायलट के अलावा 6 लोग सवार थे हालाँकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। हेलीकॉप्टर फिलहाल आधिकारिक सूचना मिलने का इंतजार किया जा रहा है। SDRF की टीम मौके पर पहुँच रही हैं। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र का कहना है बचाव और राहत कार्य के लिए टीमें पहुंच चुकीं हैं, बाकी की डिटेल प्राप्त की जा रही है।