कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महऋषि ने की प्रेसवार्ता

Uttarakhand


देहरादून ( द्वारा: फैज़ान खान )

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महऋषि ने पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पहली प्रेसकांफ्रेंस की। महऋषि ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे उत्तराखंड कांग्रेस का मीडिया प्रभारी नियुक्त करके जो जिम्मेदारी दी है उसको वे पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे जैसा कि पार्टी के दायित्वों को निभाते चले आये हैं। प्रेसकांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नवनियुक अध्यक्ष गणेश गोदियाल , सह-प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, सह-प्रभारी राजेश धर्माणी, एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता AICC जरिता लैतफ्लांग भी उपस्थित रहीं।