देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। कहा कि, चुनाव ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर की पुरानी परंपरा से ही होने चाहिए। ईवीएम में गड़बड़ी की पूरी संभावना है। एक सवाल के जवाब में हरक ने कहा कि अब वो जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
हरक सिंह रावत ने कहा कि, भाजपा को छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन भाजपा ने ही मुझे हटा दिया। अब हटा तो कुछ तो करना ही था। अब कांग्रेस में हूं तो कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा। हरक ने समय पर टिकट घोषित न करने, कमजोर प्रचार रणनीति, जनता तक अपनी बात ले जाने में नाकामी को विस चुनाव में हार का एक अहम कारण बताया है।