कुम्भ में कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामला: हरिद्वार की 2 निजी लैब के खिलाफ FIR हुई!

Uttarakhand


कुम्भ के दौरान कोरोना की टेस्टिंग घोटाले में 2लैब पर मुकदमा दर्ज, करीब 1लाख फर्जी रिपोर्ट देने का अनुमान

हरिद्वार ( BNT Bureau)

हरिद्वार में महाकुंभ-2021 के दौरान श्रद्धालुओं की कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़े घोटाले के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने 2 निजी टेस्ट लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी सीएमओ ने हरिद्वार की नगर कोतवाली में दो निजी टेस्टिंग लैब लालचंदानी लैब्स और नालवा लैब के साथ मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के खिलाफ शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। हरिद्वार जिले के SSP सेंथिल अबुदाई कृष्णराज.एस का ने जानकारी दी है कि कोविड टेस्टिंग रिपोर्ट फर्जीवाड़े में थाना नगर कोतवाली में तहरीर प्राप्त हुई है। इस मामलर में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि हरिद्वार महाकुम्भ के दौरान में हाईकोर्ट ने सरकार से 50हज़ार टेस्ट प्रतिदिन कराने के निर्देश दिए थे। बड़े टास्क को देखते हुए सरकार ने कुछ निजी लैब्स को भी इस मुहिम में शामिल किया था ताकि ज़्यादा से ज़्यादा श्रद्धालुओं की जांच हो सके। लेकिन खुलासा हुआ है कि निजी लैब ने फर्जीवाड़ा करते हुए बिना जांच किये ही जांच रिपोर्ट्स तैयार की और आंकड़े बढ़ाए। जिला प्रशासन की प्राथमिक जांच के बाद आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।