नजीबाबाद/बिजनौर (Report by: Ahsan-ul-Haq ‘Guddu’)


सिख समाज के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव गुरुपर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया , इस मौके पर नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें कलाकारों ने आश्चर्यजनक और हैरतअंगेज करतब दिखाए।

सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाले गए नगर कीर्तन को उपजिलाधिकारी विजयवर्धन सिंह तोमर, पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह, गुरुद्वारा नानक शाही श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार बलबीर सिंह, ज्ञानी अवतार सिंह ने पंज प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

प्रकाश उत्सव पर निकाले गए नगर कीर्तन को युवा नेता अब्दुल्ला गुलजार सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी स्वागत किया।

नगर कीर्तन में महिला कीर्तन मंडली एवं रागी जत्था ने शबद गुरुवाणी का पाठ कर संगत को निहाल किया ।

नगर कीर्तन में शामिल गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे चल रहे महिला झाड़ू जत्थे ने पालकी मार्ग को साफ कर धर्म लाभ उठाया, नगर कीर्तन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।

गुरुवाणी जत्थे ने पाठ प्रस्तुत किया जिसमें सतनाम वाहेगुरु, जो बोले-सो निहाल सतश्रीकाल राज करेगा खालसा आदि के उद्घोष से क्षेत्र गूंज उठा।

नगर कीर्तन में गतका जत्थे ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया।

गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर निकाले गए कीर्तन मंडली ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया, नगर कीर्तन नानक शाही गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर अपने पारंपरिक मार्गो से होता हुआ गुरुद्वारा परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ ।

प्रधान मनमोहन सिंह, सचिव गुरमीत सिंह धवन, सरदार मनमीत सिंह, सरदार गगनजीत सिंह, सरदार गगनजोत सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह के साथ ही प्रिंस और मनप्रीत आदि का विशेष सहयोग रहा ।
