श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना , दिया सभी को आशीर्वाद

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

रविवार को श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में 51 जोड़ो के सामूहिक विवाह का हिन्दुनैशनल स्कूल में भव्य आयोजन।

51 जोड़ों के सामूहिक विवाह के साक्षी बने हज़ारों लोग।
गीता धामी व सूर्यकान्त धस्माना दोनों ने दी सभी नवदम्पतियों को बधाई व शुभकामनाएं।

धस्माना ने कहा कि कन्या तो सनातन धर्म में देवी है और जगत की कारणी है वो कभी निर्धन नहीं हो सकती बल्कि वो तो सृष्टि की निर्मात्री है । धस्माना ने श्री बाला जी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल व सभी पदाधिकारियों को सफल व ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, विधायक दुर्गेशवर लाल , महापौर सुनील उनियाल गामा समेत अनेक गणमान्य लोग बने साक्षी।